Categories
Motivation

हैरान क्यों है ?

देखकर ये तमाशा , तू हैरान क्यों है ?

रियासत में सियासत है , तू हैरान क्यों है ?

जुबॉ में ज़हर है , तू हैरान क्यों है ?

दिलों में ज़हर है , तू परेशान क्यों है ?

यहॉ तो हवा में भी ज़हर है , तू हैरान क्यों है ?

Be happy 😊🌸💫

आवाज़ इंकलाब की नही , आग उत्पात की है

इतिहास भूल जा , बात बस आज की है

नक़ाबों के पीछे मोहब्बत दरकिनार है

कीचड़ों की दीवार है और हाथ में गुलाब है

सब ज़िन्दाबाद है , तू हैरान क्यों है ?

ज़िन्दगी के इस मिज़ाज से , तू हैरान क्यों है ?

वक़्त के सफ़र में , ठहराव क्यों है ?

बारूद की बिसात में , जिन्दा लाश क्यों है ?

देखकर ये तमाशा , तू हैरान क्यों है ?

रियासत में सियासत है , तू हैरान क्यों है ………!!

Advertisement
Categories
Motivation

राहें

मत कीजिये खुश रहने की ख़्वाहिशें

थोडा ग़म भी कभी पाकर देखिये

ऐक नयी सूरत मिलेगी , आज़माकर देखिये

लाखो शख़्स है यहॉ

लाखों मोहब्बतें होंगी

यूँ ही होगें लाखों दोस्ती के आशियाने

कभी दुश्मनों को दिल से लगाकर देखिये

ऐक नयी सूरत मिलेगी , आज़माकर देखिये

जब भी मुस्कराया

आईना पाया

फिर ग़म मिले अरसों के लिये

आज तो मासूमियत से आईना कह रहा

हो सके ‘ललित’ जी मुस्कुराकर देखिये

ऐक नयी सूरत मिलेगी , आज़माकर देखिये

मत कीजिये खुश रहने की ख़्वाहिशें

थोड़ा ग़म भी कभी पाकर देखिये

ऐक नयी सूरत मिलेगी , आज़माकर देखिये

मंज़िल भी मिलेगी

रास्ते भी मिलेंगे

हज़ारों खुशबुओं के

क़ाफ़िले भी मिलेंगे

कभी फूलो के संग

Art by Ayna

मुस्कुराकर तो देखिये

ऐक नयी सूरत मिलेगी , आज़माकर तो देखिये ।

Happiness is a choice 💫🌸