मत कीजिये खुश रहने की ख़्वाहिशें
थोडा ग़म भी कभी पाकर देखिये
ऐक नयी सूरत मिलेगी , आज़माकर देखिये
लाखो शख़्स है यहॉ
लाखों मोहब्बतें होंगी
यूँ ही होगें लाखों दोस्ती के आशियाने
कभी दुश्मनों को दिल से लगाकर देखिये
ऐक नयी सूरत मिलेगी , आज़माकर देखिये
जब भी मुस्कराया
आईना पाया
फिर ग़म मिले अरसों के लिये
आज तो मासूमियत से आईना कह रहा
हो सके ‘ललित’ जी मुस्कुराकर देखिये
ऐक नयी सूरत मिलेगी , आज़माकर देखिये
मत कीजिये खुश रहने की ख़्वाहिशें
थोड़ा ग़म भी कभी पाकर देखिये
ऐक नयी सूरत मिलेगी , आज़माकर देखिये
मंज़िल भी मिलेगी
रास्ते भी मिलेंगे
हज़ारों खुशबुओं के
क़ाफ़िले भी मिलेंगे
कभी फूलो के संग

मुस्कुराकर तो देखिये
ऐक नयी सूरत मिलेगी , आज़माकर तो देखिये ।
Happiness is a choice 💫🌸