Categories
Motivation

इंक़लाब

कॉमनवेल्थ आया , टू जी आया

हर दिन आते छोटे वाले

त्रिण त्रिण टूटा कोयला देखा

और सबके देखे हाथ काले

तू कितना अभागा रे ‘भारत’

मिल गई आज़ादी मगर इंक़लाब जारी है

हो संसद पर हमला

हो मुम्बई पर हमला

तू हर दिन कायर बनता है

हालत तेरी आज देखकर

वो हर दिन हमला करता है

सैनिक हर दिन लड़ता है

हक़ दिन जान लुटाता है

तू मौन लिये बैठा है

तू हर दिन कायर बनता है

तू कितना अभागा रे भारत

मिल गई आज़ादी मगर इंक़लाब जारी है ।

त्राहि त्राहि , बिलखी जनता

ढूँढे न्याय , ढूँढे हक़ अपना

आज सिहर गया फिर से

देखकर बर्बाद घर मे

टूटी जैसे हर उम्मीद की किरण

हर राह , हर सफ़र मे

गुमनाम हो रहा , आज फिर तू

तू कितना अभागा रे भारत

मिल गई आज़ादी मगर इंक़लाब जारी है

नयी तरंगों सी , नयी उमंगों सी

आज ऐक आवाज़ देखी

ये इंक़लाब की आवाज़ें है

तू कब तक भागेगा ?

इस कुम्भी निन्द्रा से कब जागेगा ?

आज़ादी की तड़पन से

लहूलूहान जीवन से

संजोये क़तरा क़तरा , बूँद बूँद

वो इंक़लाब आया

इंक़लाब

वो इंक़लाब आया

तू कितना अभागा रे भारत

मिल गई आज़ादी मगर इंक़लाब जारी है ।

Advertisement
Categories
Motivation

हैरान हूँ मैं

दोस्ती यारी और ज़िन्दगी के हिसाब मे

समझता नहीं हूँ फ़ायदे का सौदा

घाटों में घुट कर मुस्कराता खड़ा हूँ

आइने में खुद को देखकर हैरान हूँ मैं …….।।

छोटे छोटे क़िस्से , छोटी छोटी कहानियाँ

कब किताबों में ढल गयी पता ही नहीं चला

कितना आगे आ गया हूँ देखता हूँ कभी

तो सुकून के अहसास से हैरान हूँ मैं ……!!

ना शोहरत हासिल की , ना दौलत हासिल की

दो लफ्ज की तलाश में कुछ मोहब्बत हासिल की

बॉटता रहा ज़िन्दगी भर जिस उजाले की ताक़त

उसके खिले फूलों को खिलता देख हैरान हूँ मैं

कठिन वक़्त की डगर मे , जब भी लड़खड़ाया मैं

Dost Jindgi bhar 🌸

फिर से जिन्दा होने की वजह ढूँढ लाया मैं

लाखो ने कुछ कहा होगा , भुलाता गया मैं

जीने के इस अन्दाज़ से हैरान हूँ मैं …….!!!

दोस्ती यारी और ज़िन्दगी के हिसाब मे

समझता नही हूँ फ़ायदे का सौदा

घाटों मे घुट कर मुस्कराता खड़ा हूँ

आइने मे खुद को देख कर हैरान हूँ मैं …!!!

Categories
poetry

हिसाब

जज़्बात की , फ़िदा की सबात मॉगता हूँ
ख्वाब के शिहाब का हिसाब मॉगता हूँ………!

वो फाजिल तेरी मोहब्बत का है , मेरे मौला
उसकी वफ़ा के इम्तहान का हिसाब मॉगता हूँ ……!

 

सरवत मोहब्बत , रहमत मॉगता हूँ
साक़ी इश्क़ का दीदार मॉगता हूँ……………!

ज़ख़्म की , सितम की , शिफ़ा मॉगता हूँ
दिलग्गी सुखान के जबाब मॉगता हूँ……….!

 

जज़्बात की , फ़िदा की सबात मॉगता हूँ
ख्वाब के शिहाब का हिसाब मॉगता हूँ…………!

Categories
Motivation

फ़िज़ा

फ़िज़ा

अब ना दूर जाऊँ इन रंगीन फ़िज़ाओं से

महकती हुई खुशबुओं की जैसे हवाओं से

जो ये बात कह रही है कहानियाँ

जी लिया हूँ जैसे हर उम्र , इनकी अदाओं से

ताउम्र जो क़ैद हुऐ ज़ंजीरों मे

आज तो उनकी भी जैसे

जश्न ऐ आज़ादी चला आया है

अब ना दूर जाऊँ इन रंगीन फ़िज़ाओं से

फ़िज़ा 🌸💫

नशा ये रूह का है , हुस्न की बात कहॉ है

ईश्क के दीदार का है , चॉद की बात कहॉ है

डूब जाऊँ अब कहीं भी , शौक़ मँझधार का है

राख हो जाऊँ या ख़ाक हो जाऊँ

नशा तेरे प्यार का है …….!!

अब ना दूर जाऊँ इन रंगीन फ़िज़ाओं से

महकती हुई खुशबुओं की जैसे हवाओं से

जो ये बात कह रही है कहॉनियॉ

जी लिया हूँ जैसे हर उम्र इनकी अदाओं से …।

ताउम्र जो क़ैद हुऐ ज़ंजीरों में

आज तो उनका भी जैसे

जश्न ऐ आज़ादी चला आया है

अब ना दूर जाऊँ इन रंगीन फ़िज़ाओं से

महकती हुई ख़ुश्बूओं की जैसे हवाओं से …..।।!!

Watch video on YouTube 👇

https://youtu.be/2ijeINrruC0

Subscribe the channel and stay tuned for more updates 🌸💫💗

Categories
Motivation

अनकही ………Lalit Hinrek

अनकही

जो उकेरती थी ज़ेहन के ख़्वाबों को ,

वो तख्ती वो स्याही कहीं गुम हो गयी ।

जो बुनते थे आवारा परिन्दों के सपने ,

आवारगी 🌸💫

वो मिट्टी , वो बर्तन कहीं खो से गये ।

उन सपने से ख़ुद को हँसाने की चाहत ,

हिसाबों की उलझन में कहीं खो सी गयी ।

जो उकेरती थी ज़ेहन के ख़्वाबों को ,

वो तख्ती वो स्याही कहीं गुम हो गयी ।

कहानियों में देखी वो सच्ची मोहब्बत ,

किताबों के पन्नों से गुम हो गयी ।

वो दोस्ती , वो यारी , वो रिश्तों की रौनक़ ,

दूरियों मजबूरियो से धुमिल हो गयी।

जो उकेरती थी ज़ेहन के ख़्वाबों को ,

वो तख्ती, वो स्याही कहीं गुम हो गयी !

Categories
Motivation

घाटी के वासी …………Lalit Hinrek

ओ घाटी के वासी ,

यहॉ नदियॉ बहती है , कोयल गाती है

हवाऐं स्वच्छ प्राणवायु लाती है

रंगीन ऑसमा है , रवि की किरणें ऊर्जा देती है

किन्तु ,

यह मानवता कि दुर्बलता है कि वह मजबूर हुआ है ,

समझा ना प्रकृति को उसने व सुख से दूर हुआ है ।

फिर छोड़ दिया नदि नालों को ,

गॉव और तालाबों को

और पहुँच गया फिर शहरों तक ,

खोजता वह भोजन को ।

यहॉ भागदौड़ जीवनशैली को भरपूर जीया उसने ,

पॉचसितारा रौनक मे भी फीकापन महसूस किया उसने ।

मानवता , हमदर्दी को यहॉ सिमटते देखा है ,

मतलब व चालबाजी को यहॉ साथ लिपटते देखा है ।

वाहनों की धूं धूं ने प्राणवायु को विरल किया ,

बिल्डिंग के जालो ने पेड़ो से महरूम किया ।

ना रवि कि किरणे , ना स्वच्छ गगन

कभी विकराल धुंध , कभी धुंऑ धुऑ ।

किन्तु ,

ओ घाटी के वासी ,

Tons valley

यहॉ तो नदियॉ बहती है , कोयल गाती है ,

हवाऐं स्वच्छ प्राणवायु लाती है ,

रंगीन ऑसमा है , रवि की किरऩे ऊर्जा देती है ।

ओ घाटी के वासी ,

यहॉ नदियॉ बहती है ,कोयल गाती है ।

Categories
Motivation

अभिलाषा

मेरी कहानियों में डूबा हुआ

बस बेसुध सा होना चाहता हूँ ।

छू ले जो दिल के ज़ख़्मों को

कोई वो शायर होना चाहता हूँ ।

ईश्क में इस क़दर खोना चाहता हूँ

कि जैसे बस रोना चाहता हूँ ।

मिलती नहीं मंज़िल तो क्या हुआ !

राही हूँ , बस दीवाना होना चाहता हूँ ।

💫🌸💫

कोई तो आरज़ू करे मेरे भी मुखौटे को जीने की ,

कोई ऐसा किरदार होना चाहता हूँ ।

मेरे काम को याद कर ले मेरे आने वाले ,

कोई ऐसा गुमनाम होना चाहता हूँ ।

मेरी कहानियों में डूबा हुआ

बस बेसुध सा होना चाहता हूँ ।

Categories
Motivation

आज

ना रूक कही तू चलता जा

ना रूक कही तू चलता जा

जैसे सूरज की रौशनी

जैसे कल कल बहता पानी

भड़के तूफ़ानों को घेरा

जैसे वन मे जलती ज्वाला

ना रूक कही तू चलता जा ।

उड़ते पंछी को देख कहीं

जो जी लेता जी भर के आज

कहता फिरता , तू कर लेना जो करना है

जी लिया जी भर के आज ।

ना रूक कही तू चलता जा

ना रूक कही तू चलता जा

कितना सच बिखरा है आज

जो सामने है अनमोल है

मिट्टी तो मिट्टी मे मिलती है

कर्मों का सुख हो या सुन्दरता का आकर्षण

ना रूक कही तू चलता जा

यहॉ आज ही बस है जीवन ।

ना रूक कही तू चलता जा

ना रूक कही तू चलता जा ।

Categories
life Motivation philosophy sprituality

Welcome Everything

A young man who had tough time in life. Life was harsh on him and every single day brought more darkness to his life. You can not deny your circumstances and you can not run away from life. Theory of nature said that it evolve only those who are fittest for the survival. He promised to himself that life may be bit harsh on him but he would bring out the best from the every single dark  night. Life may push him down but he won’t give up and would stand up every single time with double force. Every failure in life was just a stepping stone to make that sky scrapper of your dream. When you have good time in life,  you don’t know your actual strength but failure teaches you more and enhance your capabilities to another dimensions.

Why always the best

you should be a learner through out life. You should be life experimentalist and enthusiastic about everything in this universe. When you are observant to life, you may realize that everything has a purpose in life. Nothing is more painful as ignorance of not being observant. When you are happy and successful you don’t value anything in life but when you have some failure or unwanted circumstances you start observing more and more about everything. There was a quote, “Everybody wants to go to heaven but nobody wants to die”. Exactly nobody wants failure in life, nobody wants pain in life, nobody wants emotional breakdowns in life and nobody wants trouble in life. Being observant teaches us more to understand the value of every moment of life. Even pain is beautiful, sadness is beautiful and loneliness is beautiful. Budhha quoted that Dukha (sadness) is part of life and it comes with you the moment you arrive in this world. So don’t expect always best from life, that would be unfair. Sometime worst things leads us to the best things we deserve. Some time it evolve us to survive in this world.

The best thing one can have

If you can calculate the risk in life then this would be your one of the most beautiful strength but beyond that one of the most beautiful thing one can have i.e “Idea” . There was a time when he had not even enough food but there was always been “Thoughts” and that is the best thing one can have in life. An idea can make you believe that you won’t die by hunger, an idea can make you believe that “While they can , Why you can’t !”. If you welcome life as an observant, you can generate thousand of ideas and you can make a difference. There is a beautiful quote in the movie “V for Vendetta” about the idea

“Beneath this mask there is more than flesh, Beneath this mask there is an idea, Mr. Creedy, and ideas are bulletproof”

Your mentality can change your life, your perspectives and your goals in life took. All those who calculate their life on the basis of possessions and luxuries are not aware of their consciousness. A king can be miserable and a beggar can be the happiest one. An idea can lead you the place you never thought of. It can make you different from the crowd. It can give you strength to survive in any condition. It can evolve you through failure to enlightenment.

Accept everything 

Sometime you may think that life is unfair to you. Some time it may let you down through failure. There was a beautiful quote about life that

I cried that I had no new shoes but I met a man on the street who had no shoe”

Life might have never given you what you desire but it always gives you what you need. It may look that life is just unfair to you but you were always been more blessed than others. Count on your failure and write them down. Analyze your problems and put every constructive effort to solutions. Remember that you may not have resources, you may not have comfort but your hard work don’t have any substitute. There will be your time and there is always light after the darkest night.

Believe in yourself, you are your greatest asset. You will never die by hunger. If you feel so you can write to me and I promise you that I may not know you but I won’t let you die. Prepare hard, generate your own thoughts, believe in your ideas and always remember my this beautiful quote

Continue until you find what makes a difference – Lalit Hinrek”

Categories
Motivation

हाथरस की बेटी

विकास की परिभाषाएँ बदल रही है
करवटें और हवाऐं बदल रही है

खिलखिलाती थी कल तक ऑगन में वो
अंधेरों में अब चिंताऐं जल रही है

ईमान भी ख़ामोश है मेरी मिट्टी की वफ़ा का
ऑंखें नम हो रही है और रूह जल रही है

ख़ामोश कर देगें सब इंकलाब की आवाज़ें
यहॉ राम राज की सरकारें चल रही है

कोई तो देख लो इन नक़ाबों को
झूठ के पुलिन्दों को , झूठे ख़्वाबों को

यक़ीन न हो तो उस कटी जुबान से पुछना
जिसे कहना बहुत था कि दर्द बहुत था

थक गईं हूँ मैं अब सोना चाहती हूँ
मेरे देशभक्तों ! मैं रोना चाहती हूँ

अगर ऐतबार हो तो मॉ को देखना
झाइयों में छुपी तन्हाईयो को देखना
मेरी आबरू लुट गई हो मगर
मेरी रूह में थोड़ी सी जान बाकि है

जिस्म ख़ाक हो गया हो मगर
इंसाफ़ का आज भी इंतज़ार बाकि है ।

ईमान भी ख़ामोश है मेरी मिट्टी की वफ़ा का
ऑखे नम हो रही है और रूह जल रही है …..।।